स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में बजा दंगल का डंका, ट्यूबलाइट रही फ्यूज

साल 2017 अलविदा कहने के करीब आ चुका है. इसी के साथ इस साल के बेहतरीन कलाकारों को अवाॅर्ड से सम्मानित किए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. रविवार रात मुंबई में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का आयोजन हुआ जिसमें आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने सबको पीछे छोड़ 5 अवॉर्ड जीतकर बाजी मारी.
वहीं आॅस्कर के लिए नाॅमिनेट हुर्इ फिल्म न्यूटन में बेहतरीन काम के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड राजकुमार राव को मिला. बात करें बेस्ट एक्ट्रेस की तो ये तुम्हारी सुलु के लिए विद्या बालन ने जीता.
अवॉर्ड शो में सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे लेकिन 'ट्यूबलाइट' का खाता नहीं खुल सका. स्टार स्क्रीन अवॉर्ड जीतने वालों की सूची...
बेस्ट फिल्म- न्यूटन
बेस्ट डायरेक्ट नितेश तिवारी (दंगल)
बेस्ट एक्टर- इरफान खान (हिंदी मीडियम)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स- राजकुमार राव (न्यूटन)
बेस्ट एक्ट्रेस- विद्या बालन (तुम्हारी सुलु)
बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स- कोंकना सेन शर्मा (लिपस्टिक अंडर माय बुर्का)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- राजकुमार राव (बरेली की बर्फी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नेहा धूपिया (तुम्हारी सुलु)
बेस्ट डेब्यू एक्टर- अपारशक्ति खुराना (दंगल)
बेस्ट म्यूजिक- प्रीतम (दंगल)
बेस्ट एडिटिंग- बल्लू सलुजा (दंगल)
बेस्ट लिरिक्स (बोल)- अमिताभ भट्टाचार्य (दंगल)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- प्रीतम (दंगल)
बेस्ट डायलॉग- नितेश तिवारी, श्रेयस जैन और रजत नोनिया (बरेली की बर्फी)
बेस्ट कोरियोग्राफी- श्यामक दावर (जग्गा जासूस)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शाशा तिरूपति (शुभ मंगल सावधान)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंग- अरिजीत सिंह (रईस और जग्गा जासू)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- सुरेश त्रिवेणी (तुम्हारी सुलु)
बेस्ट साउंड डिजाइऩ- शजीथ कोयरी(रंगून)
अवॉर्ड शो में विद्या बालन ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में अपने सदाबहार लुक में पहुंची. कृति सैनन ब्लू गाउन और माधुरी दीक्षित ने गोल्डन साड़ी में अपनी एवरग्रीन छवि को कायम रखा. इरफान खान, राजकुमार राव, नेहा धूपिया समेत कर्इ दिग्ग्ज इस शो में पहुंचे.
First published: 4 December 2017, 12:35 IST