सनी लियोन को इस अंदाज में आपने पहले नहीं देखा होगा...
कैच ब्यूरो
| Updated on: 13 December 2016, 18:46 IST

सनी लियोन के भाई संदीप वोहरा ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू से शादी हाल ही में शादी रचार्इ है. संदीप की शादी ट्रेडिशनल सिख सेरेमनी के साथ यूएस के एक गुरुद्वारे में हुई. इस मौके पर सनी पूरी तरह पंजाबी कुड़ी के अवतार में नजर आईं.
सनी ने ब्लू कलर का पटियाला सूट पहना हुआ था. सनी ने दूल्हे के लिए किए जाने वाले सभी रिवाजों में शामिल हुर्इं. संदीप और करिश्मा की सगाई इसी साल जून में हुई थी. इस शादी में सनी के साथ डेनियल ने भी शिरकत की आैर सोशल मीडिया पर कर्इ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.
सनी लियोन को इस अवतार में आापने शायद ही कभी देखा होगा...


