सनी लियोन ने व्हाइट बिकिनी में दिखाया चांदनी अवतार, ट्रोलर्स बोले...
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 October 2018, 17:12 IST

बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में सनी लियोन व्हाइट बिकनी में नजर आ रही हैं और वह बीच किनारे धूप में चिल आउट करती नजर आ रही हैं. इस समय सनी अपनी पति डेनियल विबर के साथ और फैमिली फ्रेंड्स के साथ मैक्सिको में पूल या फिर बीच पर इंजॉय करती दिख रहीं हैं. इन सभी तस्वीरों को सनी ने शेयर करते हुए लिखा," हां मुझे पता है, और मैं बस चल रही हूं!
सनी के इन फोटों पर ट्रोलर्स ने कमेंट करना भी शुरु किया, जिसमें किसी ने लिखा- आपसे ये उम्मीद नहीं थी, दिखाना क्या चाहती हो, आपको ऐसे पोस्ट नहीं डालने चाहिए.
ये भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे और प्रियंका चोपड़ा के साथ न्यूयॉर्क में नजर आ रहे हैं ऋषि और नीतू कपूर, तस्वीरें वायरल
First published: 11 October 2018, 17:10 IST