सलमान और कैटरीना के बीच आईं सनी लियोन, ये है वजह

बॉलीवुड की आइटम नंबर गर्ल और एक्ट्रेस सनी लियोन को इस इंड्स्ट्री में काम तो मिला ही है साथ ही नाम भी मिला. इसी कड़ी में उनका अब मोम का पुतला दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्राहालय में लगाया जाएगा. खबर है कि सनी लियोन का मोम पुतला दूसरी मशहूर हस्तियों के मोम के पुतलों के साथ लगाया जाएगा.
सनी लियोन के मोम के पुतले के लिए लंदन से विशेषज्ञ कलाकारों का एक दल मुंबई आया और वह दल सनी से मिला. कलाकारों के इस दल ने सनी लियोन की 200 से ज्यादा बार विशेष माप की और तस्वीरें लीं, ताकि एक प्रमाणिक आकार की रचना उनके मोम के पुतले के लिए की जा सके. इस बात को लेकर सनी लियोन ने कहा, 'मेरा पुतला लगाने के लिए मैडम तुसाद की आभारी और उत्साहित हूं. मेरे लिए मेरी मोम की प्रतिमा का होना पूरे तरीके से आह्लादित करने वाला है.'
. @SunnyLeone wax statue to join Madame Tussauds in Delhi
— Chandra Mouli 👏 (@IamChandraM) January 18, 2018
Congratulations Sunny sister pic.twitter.com/dq7tS55RaF
इसी कड़ी में सनी ने आगे कहा,'यह पहली दफा है जब मैं एक लंबी सिटिंग से गुजरी और मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिसने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव बनाया. मैं 'खुद' को देखने के लिए उत्साहित हूं और अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार बेसब्री से करूंगी. यह इस साल के अंत में प्रदर्शित की जाएगी.'
Look who's excited for their wax statue? @SunnyLeone pic.twitter.com/gJvYMUwRfy
— Anoop Mani (@anoopsamraj) January 18, 2018
सनी लियोन के इस पुतले को बनाने वाली कंपनी मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के महाप्रबंध और निदेशक अंशुल जैन ने कहा है कि वो निजी तौर पर सनी के बड़े प्रशंसक है.
उन्होंने आगे कहा, 'उनकी प्रतिमा की घोषणा करना हमारे लिए भी समान रूप से उत्साहित करने वाला है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसके जरिए उनके लाखों प्रशंसक बहुत सारी सेल्फी के साथ कई यादगार लम्हों को अपने साथ घर ले जाएंगे. संग्राहलय में कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, सलमान खान, कपिल शर्मा, सचिन तेंदुलकर जैसे कई सितारों के पुतले हैं.
First published: 19 January 2018, 10:01 ISTદિલ્હીના મેડમ તુસોડ્સ મ્યુઝિયમમાં અભિનેત્રી સન્ની લિયોનીનું મીણનું પૂતળું મૂકાશે #wax #SunnyLeone #NewDelhi #MadameTussauds pic.twitter.com/FWa5DQX8lz
— chitralekha (@chitralekhamag) January 18, 2018