सलमान खान को SC से जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर बड़ी राहत

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी सामने आई है. ये खबर उनकी किसी फिल्म से जुड़ी नहीं बल्कि कुछ विवादों से जुड़ी है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान को एक बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने सलमान पर 6 अलग-अलग अदालतों में चल रहे केस की सुनवाई पर स्टे लगा दी है. कहा कि इन सभी केस की सुनवाई कोर्ट जुलाई में करेगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने 6 केसों में सलमान के खिलाफ चल रही सुनवाई को टाल दिया है. सलमान पर वाल्मीकि समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था. अब इस मामले में कोर्ट सुनवाई करेगा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए अथवा नहीं. इस केस की अगली तारीख 23 जुलाई है.
Supreme Court stays proceedings in 6 cases against Salman Khan filed in different courts across the country. The actor had allegedly made comments against Valmiki Community. The Court will hear if FIR against him will be quashed or not. Next date of hearing 23 July. (file pic) pic.twitter.com/RBvkIgefqq
— ANI (@ANI) April 23, 2018
बता दें कि एक टीवी शो के दौरान सलमान खान ने अपने रहन सहन की बातों को लेकर एक शब्द बोला था जिसे वाल्मीकि समाज ने अपमानजनक बताया. इसके बाद वालमीकि समाज के लोगों ने कई जगहों पर सलमान खान के विरुद्ध केस दर्ज कराए. आपको बता दें कि कुछ इसी तरह का बयान शिल्पा शेट्टी ने भी दिया था हालांकि इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली थी.
वहीं, अगर हाल ही की बात करें तो सलमान खान काला हिरण शिकार केस में दोषी पाए गए हैं जिसके बाद उनको जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा और दस हजार का जुर्माना लगाया था. इसके बाद उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया जहां से दो दिन बाद सलमान को जमानत पर रिहाई मिल गई.
ये भी पढ़ें- 'जातिसूचक' शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में सलमान- शिल्पा की मुसीबत बढ़ी
First published: 23 April 2018, 14:31 IST