ग्लैमर लुक में दिखा दीपिका का 'राब्ता' से कनेक्शन

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन की फिल्म राब्ता के टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है. इस गाने में दीपिका का यह लुक आपको उनकी हॉलीवुड फिल्म xXx:रिटर्न ऑफ जेंडर केज की याद दिलाएगी. क्योंकि उनका लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है.
राब्ता फिल्म का यह टाइटल ट्रैक सैफ अली खान की फिल्म एजेंट विनोद के सॉफ्ट रोमांटिक गाने ‘राब्ता’ का रीक्रिएटेड वर्जन है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य और इर्शाद कामिल ने मिलकर लिखा है और प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. रोमांटिक गानों में अपना आवाज का जादू भरने वाले अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने इसे मिलकर गाया है। इस गाने की शूटिंग बुडापेस्ट में हुई है.
सुशांत की ये फिल्म नौ जून को रिलीज होगी. फिल्म में कृति सैनन के अलावा जिम सरभ भी हैं. इसके बाद सुशांत अंतरिक्ष पर आधारित आगामी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें वह एक अंतरिक्ष यात्री के रोल में नजर आएंगे.
First published: 27 April 2017, 15:32 IST