सुशांत सिंह राजपूत पर बनेगी एक और फिल्म, शक्ति कपूर से लेकर असरानी तक आएंगे नजर

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput का केस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस केस की जोरो शोरों से जांच चल रही है. अब खबर आ रही है कि सुशांत की जिंदगी पर एक और फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट हुई है. सुशांत केस से प्रेरित होकर इस फिल्म को सरला सारागोई और राहुल शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसका निर्देशन दिलीप गुलाटी करेंगे.
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का किरदार एक्टर जुबैर खान निभा रहे हैं.इसके अलावा रिया चक्रवर्ती के किरदार में श्रेया शुक्ला नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म में दिशा सालियान के किरदान में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सोमी खान नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सुशांत की मौत के केस को दिशा सालियान की मौत की गुत्थी से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.
इतना ही नहीं फिल्म में शक्ति कपूर भी नजर आने वाले हैं. जो सीबीआई अफसर का किरदार निभाएंगे. एक्टर अरुण बक्शी सुशांत के पिता के रोल में दिखेंगे. इसके अलावा एक्टर असरानी और सुधा चंद्रन भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की कास्टा और क्रू फाइनल किया जा चुका है, अब देखना ये बाकी है कि ये फिल्म आखिर लोगों को कब देखने को मिलेगी.
इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की बात की जाए तो इस केस को सीबीआई, ईडी और एनसीबी हैंडल कर रहे हैं. इस केस को लेकर कई सारे खुलासे हुए हैं और ड्रग एंगल सामने आने के बाद से तो सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती दोनों ही एनसीबी की गिरफ्त में हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड से ड्रग मामले में 25 ए लिस्टर्स की लिस्ट जारी की है.
हिमाचल में चिल अंदाज में सनबाथ का मजा ले रहीं हैं कंगना रनौत, शेयर की तस्वीर
First published: 19 September 2020, 14:30 IST