तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आई मीरा राजपूत, कहा- कहां थीं महिलाएं...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और एक्टर नाना पाटेकर के सपोर्ट में अभी तक कई बॉलीवुड सितारें सामने आ चुके हैं और अब एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भी तनुश्री के सपोर्ट में सामने आई है.मीरा राजपूत ने अब एक्ट्रेस तनुश्री का सपोर्ट करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है.
मीरा ने लिखा,"जो मैं फील करती हूं ये उस बारे में मेरी राय है. मैंने बहुत अच्छे से और डिप्लोमेटिक तरीके से लिखने की कोशिशि की लेकिन मुझसे नहीं हुआ. इसलिए जो मैं फील कर रही हूं वो लिखा रही हूं. उऩ्होंने कहा कि मैं तनुश्री पर विश्वास करती हूं. मुझे लगता है कि कुछ ऐसा है जो हम मिस कर रहे हैं. एक मुद्दा है कि हम इसे स्वीकार करने में फेल रहते हैं. उन्होंने लिखा जब ये सब हो रहा था तो सभी महिलाएं कहां थीं?"

इसी मामले में काजोल ने तनुश्री का सपोर्ट करते हुए लिखा,"ये हकीकत है लेकिन उन्होंने कभी इसे अपने सामने नहीं देखा. सिर्फ अफवाह ही सुनी है, किसी ने अभी तक इसे स्वीकार भी नहीं किया कि उसने ये सब किया है."

बता दें कि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पर मानहानि का केस भी हो गया है और ये केस एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. महाराष्ट्र के बीड जिले में कैज पुलिस ने मनसे की जिला इकाई के अध्यक्ष सुमंत दास की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, उन्होंने सेक्शन 500 के तहत दत्ता के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के दौरान नाना पर अपने साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस के अनुसार नाना मेरे करीब आना चाहते थे और वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्सा नहीं थे इसके बावजूद उन्होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की. हालांकि, इन आरोपों को नाना ने झूठा बताते हुए खारिज किया है.
ये भी पढ़ें- तनुश्री-नाना विवाद पर अब शक्ति कपूर ने दिया चौंकाने वाला बयान
First published: 5 October 2018, 10:21 IST