तनुश्री-नाना पाटेकर केस: नाना के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई के मूड में तनुश्री दत्ता, बार एसोसिएशन से कही ये बात...

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का अपने और नाना पाटेकर के केस को लेकर एक नया बयान जारी किया है और एएनआई से कहा,"हालिया घटनाओं को देखते हुए, मैं अपने हितों की रक्षा के लिए वकीलों की एक टीम को साथ रख रही हूं. नाना पाटेकर के वकील द्वारा किए गए दावों के विपरीत मुझे कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है. इसलिए ब्लफमास्टर गोगो को यहां अपने खेल को थोड़ा ऊपर उठाने की जरूरत है."
Given the recent developments, I am putting together a team of lawyers and advocates to defend my interests. Also contrary to claims made by Nana’s lawyer I have not received any legal notice. So bluffmaster gogo needs to step up his game a bit here: Tanushree Dutta (File pic) pic.twitter.com/cTXjjVVnO8
— ANI (@ANI) September 29, 2018
उन्होंने आगे कहा कि, "एक और महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि वर्तमान परिदृश्य एक चीज़ को बढ़ावा दे रहा है. वो यह कि जब पीड़ित बोलता है तो नैतिक रूप से दिवालिया और भ्रष्ट वकील दो सेकंड की प्रसिद्धि के लिए अपराधियों की वकालत करने आगे आ जाते हैं. इस वकील को अपने क्लाइंट के साथ पूछताछ करनी चाहिए और तब काम करना चाहिए. मेरा भारत के बार एसोसिएशन से विनम्र अनुरोध है कि वह उसके और अन्य ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जो अपराधियों को कानून के नाम पर अपने पीड़ितों और गवाहों को और परेशान करने में मदद कर रहे हैं."
The lawyer along with his client should be questioned&taken to task. I've a humble request to bar association of India to call out&take action against him&other such people who help perpetrators further harass their victims&witnesses in the name of law: Tanushree Dutta (File pic) pic.twitter.com/4qsAyqpviL
— ANI (@ANI) September 29, 2018
क्या है मामला-
बता दें कि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपनी 10 साल पहले आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के दौरान एक्टर नाना पाटेकर पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसके बाद साल 2009 में इस विवाद के बाद एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो गई थीं लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए इंडस्ट्री से कोई मदद ना मिलने की बात कही है.
First published: 29 September 2018, 16:24 IST