'द बिग बुल' आज होगी रिलीज़, इतने बजे यहां देख पाएंगे ऑनलाइन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म द बिग बुल आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम हो जाएगी. जी हां सोशल मीडिया के जरिए फिल्म के रिलीज टाइम की जानकारी दी है.
द बिग बुल गुरुवार को शाम साढ़े सात बजे से डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम कर दी जाएगी. कूकी गुलाटी निर्देशिक फिल्म में इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता और सोहम शाह अहम किरदारों में नजर आएंगे.
ये फिल्म 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर बेस्ड है. हर्षद मेहता का स्टॉक मार्केट में बड़ा नाम था. हर्षद ने कई फाइनैंशल क्राइम को अंजाम दिया था. जिसके चलते उसे अरेस्ट भी किया गया था.
Tomorrow at 7:30 pm, witness the RISE & FALL of THE BIG BULL!#TheBigBull, streaming tomorrow only on @DisneyplusHSVIP. #DisneyPlusHotstarMultiplex #MotherOfAllScams@juniorbachchan @Ileana_Official @nikifyinglife @s0humshah @kookievgulati @anandpandit63 pic.twitter.com/KhrrwJ6wLA
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 7, 2021
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे 1990 और 2000 के बीच जो शेयर मार्केट में स्कैम हुआ था और उसने पूरे फाइनेंशियल मार्केट को हिलाकर रख दिया था. इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी कर रहे हैं और अभिषेक इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म में एक ऐसे आदमी की कहानी को दिखाया गया है, जिसने भारत को सपने बेचे. इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित प्रड्यूस कर रहे हैं. जबकि फिल्म का निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है.
महेंद्र सिंह धोनी प्रड्यूस कर रहे हैं ऐनिमेटेड सीरीज, करेंगे जासूसी
आमिर खान को एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा नहीं मानती परफेक्शनिस्ट, बोली- ये है कारण
First published: 8 April 2021, 15:59 IST