'द कपिल शर्मा शो' के चंदू चायवाले चंदन के घर आर्इ खुशियां, बन गए पापा

द कपिल शर्मा शो' में चंदू चायवाले का रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर के घर में खुशियों की किलकारियां गूंज उठी हैं. लेकिन यह खुशी उनके किसी दूसरे शो से जुड़ने की वजह से नही हैं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई है.
जी हां, चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू असल जिंदगी में पापा बन गए हैं. जहां कपिल के शो में चंदू चायवाला 10 साल के अखरोट के पापा के रोल में नजर आते थे तो वहीं अब रियल लाइफ में चंदन अपनी प्यारी से बेटी के पापा के रोल में दिखेंगे. बता दें कि चंदन प्रभाकर ने अप्रैल 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की थी और यह इस कपल का पहला बच्चा है. बेटी के होने की खबर चंदन ने ट्विटर पर कुछ इस अंदाज में जाहिर की.
Trying to xpress my happiness in words...Thanx Nandani...lots of love n hugs. pic.twitter.com/zNBKG3KLDE
— Chandan Prabhakar (@haanjichandan) March 31, 2017
चंदन प्रभाकर ने पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो से दूरी बना ली है. कपिल ने सुनील ग्रोवर से जो खराब व्यवहार किया था, उस वजह से ये फैसला लिया गया है. हालांकि चंदन को कपिल शर्मा का सबसे अच्छे और करीबी दोस्त माना जाता है.
First published: 1 April 2017, 10:20 IST