'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का तीसरा मोशन पोस्टर आउट, तानाशाह लुक में नजर आया ये एक्टर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार आमिर खान, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' दीवाली के मौके पर 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले ही उसको लेकर काफी संस्पेंस बनाए जा रहे हैं और इसी वजह से एक के बाद एक किरदारों के नाम और उनके लुक के साथ सामने आ रहे हैं. अब हॉलीवुड स्टार लॉयड ओवेन का लुक सामने आया है.
ये भी पढ़ें- Thugs Of Hindostan: अमिताभ बच्चन ठग्स के कमांडर 'खुदाबख्श' बनकर ठगेंगे 'हिंदोस्तान'
महानायक अमिताभ, एक्ट्रेस फातिमा के मोशन पोस्टर के बाद अब हॉलीवुड स्टार लॉयड ओवेन का फिल्म के लिए पहला लुक सामने आया है. इसमें लॉयड विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं जिनका किरदार में नाम जॉन क्लीव होगा. इस मोशन पोस्टर में देख सकते हैं कि जॉन क्लीव फिल्म में अंग्रेजी हुकुमत के सरदार की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
इससे पहले रिलीज हुए मोशन पोस्टर में एक्ट्रेस फातिमा सना शेख योद्धा के कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं और उनके हाथ में तीर-कमान है. इसके साथ ही पोस्ट में उनके फिल्मी किरदार का नाम 'जाफिरा' भी लिख कर आ रहा है. इसके पहले फातिमा सना शेख आमिर खान के साथ फिल्म 'दंगल' में काम कर चुकी हैं.

इसके पहले रिलीज हुए मोशन पोस्टर में पहले एक बाज उड़ता हुआ दिखाया जा रहा है साथ ही ढोल-नगाड़े की धुन बैकग्राउंड में चल रही हैं. इसके बाद महानायक अमिताभ बच्चन एक समुद्र में जहाज पर खड़े नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में तलवार है और उन्होंने किसी सेनापति की तरह पोशाक पहनी हुई है. इसके साथ ही इसमें 'खुदाबख्श' लिखा आ रहा है. इस पोस्टर में कैप्शन भी दिया गया है,"खुदाबख्श, ठग्स का कमांडर आ गया."

विजय कृष्ण आचार्य के डायरेक्शन में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं. इसके साथ ही पहले फिल्म को 7 नवंबर को रिलीज किया जाने वाला था लेकिन बाद में इसकी डेट 8 नवंबर कर दी गई है. दीवाली के अगले दिन फिल्म के शोज़ फुल जा सकते हैं. इसके साथ ही इस फिल्म को सबसे बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है.
First published: 20 September 2018, 13:06 IST