टाइगर बने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पहले एक्टर, वरुण धवन और रणवीर सिंह को पछाड़ा

बॉलीवुड एक्शन एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'बागी 2' ने शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अहमद खान के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म 'बागी 2' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिलहाल इस फ़िल्म में टाइगर की दहाड़ कोने-कोने में सुनाई दे रही है. दरअसल, इसके पीछे का कारण है फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्मेंस.
बता दें कि रिलीज के साथ ही 'बागी 2' ने सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. इसका अंदाजा फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई से ही लग गया था जब फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए पहले दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी कमाई के साथ फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गयी. इसके अलावा फिल्म ने कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
#Baaghi2 has an EXTRAORDINARY Week 1... Emerges SECOND HIGHEST GROSSER of 2018 [so far]… Weekend 2 will shed light on its *approx* lifetime biz... Fri 25.10 cr, Sat 20.40 cr, Sun 27.60 cr, Mon 12.10 cr, Tue 10.60 cr, Wed 9.10 cr, Thu 7.95 cr. Total: ₹ 112.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 6, 2018
बता दें कि अब तक फिल्म ने 112.85 करोड़ का कारोबार कर लिया है और इसी के साथ टाइगर श्रॉफ यंग जेनरेशन के उन एक्टर्स में शामिल हो गए हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई की है. इस शानदार कलेक्शन के बाद टाइगर श्रॉफ ने वरुण धवन, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर सिंह और अर्जुन कपूर को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ फिल्म 'बागी 2' ने पहले वीकेंड तक 73.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ फिल्म 'बागी 2' की गूंज देश के हर कोने के अलावा विदेशों में भी गूंज उठी है.
Take a bow @iTIGERSHROFF 🙇
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 31, 2018
Bollywood can proudly announce that we have our very own Tony Jaa in the industry. Your action is a force to be reckoned with 👊🏽#Baaghi2 pic.twitter.com/aLTBBllqq5
बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो अब तक के हाईएस्ट फर्स्ट-डे कलेक्शन में 'बागी 2' 14 वें पायदान पर है. 'बागी 2' के लिए टाइगर श्रॉफ के एक्शन की जमकर तारीफ़ हो रही है. साथ ही दिशा पाटनी के क्यूट लुक भी दर्शकों ने पसंद किया है. अक्षय कुमार ने टाइगर की तारीफ में कहा है कि टाइगर बॉलीवुड का टोनी जा है. वहीं, ऋतिक रोशन ने टाइगर को बेस्ट एक्शन हीरो का टैग देकर उनकी तारीफ की है.
First published: 6 April 2018, 13:15 ISTWelcome @itigershroff to the @becurefit family and happy to see you sharing the vision of making India better and fitter. Here’s to being a better version of ourselves. @hrxbrand @becurefit #letsprowl #keepgoing
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2018