बागी 2' ने रोक दी अजय की 'रेड', 100 करोड़ की कमाई संस्पेंस बरकरार

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 2' रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, ये फिल्म बागी का सीक्वल है और फिल्म ने पहले दिन ही अच्छी कमाई की. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर टाइगर की दहाड़ दूसरे दिन भी बरकरार रही.
फिल्म 'बागी 2' ने कमाई के मामलोें में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि इस फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़े है. इस फिल्म ने दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये बटोरे और रविवार की कमाई मिलाकर 'बागी 2' ने तीन दिनों (पहले वीकएंड) में तकरीबन 73 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
बता दें कि इस फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़े है. इस फिल्म ने दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपये बटोरे और रविवार की कमाई मिलाकर 'बागी 2' ने तीन दिनों (पहले वीकएंड) में तकरीबन 73 करोड़ रुपये कमा लिए है.
इस फिल्म में आपको टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की केमिस्ट्री के साथ जबरदस्त एक्शन और डांस भी देखने को मिलेगा. इस फ़िल्म में एक्शन के साथ-साथ ऐसा प्यार है जहां शादी न करने के बावजूद भी रॉनी मदद करने के लिए जंग छेड़ देता है.

तो वहीं अजय देवगन की 'रेड' अभी भी 100 करोड़ के क्लब में जाने के लिए संघर्ष कर रही है. फिलहाल 'रेड' ने अब तक 94.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. रिलीज के 16वें दिन 'रेड' ने 2.26 करोड़ रुपये कमाए है. इसके पहले अजय देवगन की आई मल्टीस्टारर फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. ये फिल्म हॉरर कॉमेडी से भरपूर थी.

इसके अलावा अजय देवगन की 'बादशाहो (2017)' ने 65 करोड़, 'शिवाय (2016)' से निर्देशन के क्षेत्र में उतरे अजय की इस फिल्म ने 84 करोड़ रुपये और 'दृश्यम (2015)' ने 68 करोड़ और 'एक्शन जैक्सन (2014)' ने 57 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था लेकिन इसी के साथ ये फिल्में फ्लॉप साबित हुई थी.
ये भी पढें- VIDEO: प्रिया प्रकाश के एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
First published: 2 April 2018, 16:45 IST