टाइगर श्रॉफ ने जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को सिखाए डांस मूव
कैच ब्यूरो
| Updated on: 6 July 2017, 13:16 IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को आपने बहुत कुछ करते देखा होगा. चाहे हीरो बनना हो या फिर किसी फिल्म का हीरो, नवाजुद्दीन अपने हर रोल में छाए रहे हैं.
लेकिन अब पहली बार फिल्म 'मुन्ना माइकल' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी डांस करते नजर आने वाले हैं, वह भी ब्रेक डांस. बुधवार को फिल्म 'मुन्ना माइकल' का गाना 'स्वैग' रिलीज किया गया है. इस गाने में नवाजुद्दीन डांसिंग मूव्ज सीखते हुए नजर आ रहे हैं और उनके टीचर बने हैं टाइगर श्रॉफ, जो पूरी मेहनत कर रहे हैं.
The bromance song of 2017 is here! #Swag Out Now. 😎@iTIGERSHROFF @Nawazuddin_S @sabbir24x7 https://t.co/Fs2PzNJfy6 pic.twitter.com/hgI5AzSDmP
— Eros Now (@ErosNow) July 5, 2017
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल की जोड़ी नजर आने वाली है. निर्देशक शब्बीर खान की यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है.
First published: 6 July 2017, 13:16 IST