भेड़ियों ने सलमान पर किया अटैक, देखें वीडियो

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस उनकी आने वाली एक्शन फिल्म टाइगर जिंदा है का इतंजार कर रहे हैं. इस फिल्म को देखने का इतंजार एक वीडियो के सामने आने के बाद आैर बढ़ गया है. दरअसल, इस वीडियो में टाइगर यानी सलमान खान भेड़ियों से लड़ते नजर आ रहे हैं.
An Indian Agent. A Pakistani Spy. One Common Enemy.
— #TigerZindaHai (@TigerZindaHai) December 14, 2017
Watch #TigerZoya in theatres on 22nd December. #TigerZindaHai pic.twitter.com/MSBOhOieCw
यश राज फिल्म्स ने Tiger vs Wolves के नाम से यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो कुछ भेड़िये सलमान खान पर अटैक करते नजर आ रहे हैं. सलमान भी इन भेड़ियों से लोहा लेते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
सलमान खान ने अपने ट्विटर पर इस वीडियो के लिंक को शेयर किया है आैर लिखा है, भेड़िये अनेक होते हैं लेकिन टाइगर- सिर्फ एक... आ रहा हूं. बता दें कि सलमान खान भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. दरअसल उनकी पिछली फिल्म ट्यूबलाइट फ्लॉप साबित हुई थी.
Bhediye anek hote hai .. lekin Tiger - Sirf ek .. Aa raha hu #TigerZindaHai @TigerZindaHai @yrfhttps://t.co/zXHCs9zMZ2
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 13, 2017
बहरहाल, फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ जोया यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी हैं. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट अाैर आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है.
First published: 14 December 2017, 18:57 IST