बॉक्स ऑफिस पर 'सुल्तान' बना 'टाइगर', टूटेगा ये रिकॉर्ड

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर जिंदा है' सिनेमाघरों में छाई हुई है. दबंग खान की इस फिल्म ने महज एक हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. इसके बाद 'टाइगर' और 'जोया' की नजरें 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विट के जरिए इस बात की घोषणा की है कि ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2017 की
बाहुबली-2 के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसको लेकर तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने
सिर्फ 7 दिनों में ही रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के लाइफटाइम बिजनेस (205.67 करोड़ रुपए) को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म साल 2017 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
#TigerZindaHai maintains a STRONG TREND... Now chasing the score set by #BajrangiBhaijaan [₹ 320.34 cr] and #Sultan [₹ 300.45 cr]… Biz expected to jump again on Sat [today], Sun and Mon [1 Jan]… [Week 2] Fri 11.56 cr. Total: ₹ 217.60 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 30, 2017
फिल्म के इंडिया के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताते हुए तरण आदर्श ने लिखा, ‘और टाइगर जिंदा है ने डबल सेंचुरी लगा दी. टाइगर जिंदा है एक विजेता के तौर पर उभरी है. अब इसकी नजरें 300 करोड़ के क्लब पर हैं.’ इसके साथ-साथ सलमान की नजर अब अपनी फिल्में बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़) और सुल्तान (300.45 करोड़) की लाइफटाइम कमाई के आंकड़े पर होगी.
आपको बता दें, ओपनिंग डे शुक्रवार को फिल्म ने 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार का कलेक्शन 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़ कमाए, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़, गुरुवार को 15.42 करोड़, वहीं, शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपए की कमाई की कर एक हफ्ते में 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ. फिल्म 'टाइगर जिंदा है'की कुल कमाई 217.60 करोड़ रुपए हो गई है. जिसमें शनिवार के आंकड़े शामिल नहीं हैं.
First published: 31 December 2017, 10:36 IST