बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के ये 5 गाने आज भी आपके फेवरेट होंगे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अगर सबसे पहले सुपरस्टार की बात करें तो जहन में सिर्फ एक नाम आता है. ये नाम है बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार राजेश खन्ना का. राजेश खन्ना भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी बॉलीवुड में उनकी अलग पहचान है. आज हम उनकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज उनका 75वां जन्मदिन है. इसको लेकर उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट कर अपने पिता को जन्मदिन विश किया है.
Happy Birthday Dad pic.twitter.com/I4ZEscR2vv
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) December 29, 2017
बता दें कि राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल का भी बर्थडे आज ही के दिन है. राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. हिंदी सिनेमा की करीब 125 फिल्में करने के बाद 18 जुलाई 2012 को ये सुपरस्टार इस दुनिया को अलविदा कह गया. राजेश खन्ना की मौत की वजह कैंसर था.
बतौर फिल्म प्रोड्यूसर और पॉलीटिशियन राजेश खन्ना को इतना नाम न मिला हो लेकिन उनकी एक्टिंग के चर्चे आज भी सभी की जुबान पर हैं. कहा जाता है कि राजेश खन्ना की खूबसूरती के चर्चे इतने थे कि लड़कियां उनकी तस्वीर को सीने से लगाकर सोती थीं. इसके साथ-साथ खन्ना के चर्चे इसलिए भी रहे हैं कि जब वह शूटिंग से वापस आते थे तो लड़कियां उनकी गाड़ी को लिपस्टिक भरे होठों से चूम-चूमकर कर लाल कर देती थीं.
Happy Birthday, #RajeshKhanna: Saluting the late superstar on his birthday anniversary! pic.twitter.com/HI6nYWrde6
— Ultra Hindi (@UltraHindi) December 29, 2017
येे है राजेश खन्ना के फेवरेट गानों की लिस्ट
मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
फिल्म आराधना का ये गाना जब भी बजता है लोग साथ-साथ गुन-गुनगुनाते जाते हैं. इस गाने में राजेश खन्ना ने शर्मिला के साथ हिमाचल में फिल्माया था. इस गाने को किशोर कुमार ने आवाज दी थी.
प्यार दिवाना होता है मस्ताना होता है
ये गाना फिल्म 'कटी पतंग' में लिया गया है. इस गाने में राजेश खन्ना ने आशा पारेख के साथ परफॉर्म किया है. इस ऑल टाइम फेवरेट गाने को किशोर कुमार ने गाया है.
कहीं दूर जब दिन ढल जाए
राजेश खन्ना की बेहतरीन एक्टिंग वाली फिल्म 'आनंद' के इस गाने को मुकेश जी ने गाया था. ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.
ये रेश्मी जुल्फें, ये सरबती आंखे
फिल्म 'दो रास्ते' के इस मशहूर गाने में राजेश खन्ना के साथ मुमताज थीं. इस गाने को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने आवाज दी थी.
हमें और जीने की चाहत न होती
साल 1983 में आई फिल्म अगर तुम न होते के इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था.
First published: 29 December 2017, 17:31 IST