दीपिका ने इंस्टा पर शेयर की फोटो, 11 घंटे में 4 लाख से ज़्यादा लाइक
कैच ब्यूरो
| Updated on: 1 July 2017, 11:43 IST

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में 12 साल की दीपिका अपनी छोटी बहन अनीशा के साथ नजर आ रही हैं.
फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "#MAJORflashbackfriday." फोटो देखकर ये कहा जा सकता है कि 12 साल की उम्र में भी दीपिका काफी स्टाइलिश थीं. महज 11 घंटे में इस फोटो को करीब 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
फोटो में दीपिका के पीछे की वॉल पर टाइटैनिक (1997) फिल्म के पोस्टर दिख रहे हैं. साथ ही फिल्म के हीरो लियोनार्डो डि क्रेपियो का पोस्टर भी लगा हुआ है, जिससे ये पता चलता है कि वो बचपन में लियोनार्डो की फैन हुआ करती थीं. फिलहाल दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी है, जो इसी साल रिलीज होने वाली है.
First published: 1 July 2017, 11:43 IST