बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला के मिलने का अंदाज नहीं आया लोगों को पसंद, एक्ट्रेस ने भड़कते हुए कहा..

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में प्रोड्यूसर जयंतीलाल गाढ़ा के बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान यहां पर प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी आए हुए थे और उर्वशी बोनी कपूर से मिलने पहुंच गई और उनके साथ एक्ट्रेस का पोज़ देकर फोटो खिंचाना भारी पड़ गया. दोनों का साथ में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि बोनी उर्वशी को गलत तरीके से छू रहे हैं. इस पर एक न्यूजपेपर ने कवरेज कर दी तो इस पर खुद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भड़क गईं और उन्होंने फटकार लगा दी है.
Presumably one of the India's 'SUPREME' newspaper and this is 'NEWS'!!??
— URVASHI RAUTELA (@UrvashiRautela) April 1, 2019
Please dont talk about GIRL POWER or WOMEN’S LIBERATION when YOU don't know how to RESPECT/HONOUR GIRLS. pic.twitter.com/QK2Xc2tuSB
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग बोनी कपूर को ट्रोल करने लगे और इतना ही नहीं न्यूजपेपर 'सुप्रीम' ने इस फोटो पर रेड सर्कल मार्क कर लिखा दिया डोंट टच मी. इस पर उर्वशी भड़क गईं और उन्होंने कहा,"इस तरह की न्यूज करके आप महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं. देश के एक सुप्रीम न्यूजपेपर में ये न्यूज है. अच्छा होगा आप गर्ल पॉवर की बातें नहीं करें."
बता दें कि जब बोनी और उर्वशी गले मिलकर और बाय बोलकर चलने लगे तो बोनी ने एक्ट्रेस के कमर पर हाथ रखा और ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई. इसके अलावा न्यूजपेपर ने इसे मार्क करते हुए खबर को चला दिया और जिस पर एक्ट्रेस उर्वशी भड़क गईं.
सलमान खान की 'दबंग 3' की कहानी रिलीज से पहले आई सामने! भाईजान निभाएंगे ये दमदार किरदार
नशे में धुत इस एक्ट्रेस ने मुंबई की सड़क पर रातभर मचाया हंगामा, पुलिस वालों को मारे थप्पड़ और..
First published: 2 April 2019, 13:11 IST