उर्वशी की आने वाली फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, व्यूज जानकर उड़ जाएंगे होश

ट्रेलर हिट तो फिल्म हिट! बॉलीवुड इंडस्ट्री इस बात को भंली भांति जानती है. फिल्मों से जुड़े लोग भी मानते हैं कि फिल्म का ट्रेलर अगर हिट होता है तो फिल्म को लेकर लोग एक्साइटेड रहते हैं. यहां तक कि फिल्म के हिट होने में ट्रेलर का बहुत योगदान रहता है.
इंड्सट्री में यह अवधारणा भी है कि ट्रेलर हिट हो गया है तो फिल्म भी हिट होने के ज्यादा चांसेस हैं. ऐसा ही कुछ अब फिल्म 'हेट स्टोरी' सिरीज की चौथी फिल्म के साथ है. फिल्म 'हेट स्टोरी 4' का ट्रेलर जबरदस्त तरीके से हिट हो गया है. फिल्म 9 मार्च को रिलीज होगी.

शुक्रवार 26 जनवरी को विशाल पांड्या की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया. खबर लिखे जाने तक फिल्म हेट स्टोरी 4 के इस ट्रेलर को एक करोड़ 62 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा यह ट्रेलर यूट्यूब पर पिछले दो दिनों से ट्रेंडिंग में है.

इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में हैं, जो बेहद बोल्ड नजर आने वाली हैं. उर्वशी के अलावा बॉलीवुड के दिग्गज विलेन गुलशन ग्रोवर, करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिल्लन भी प्रमुख किरदारों में हैं.
फिल्म 'हेट स्टोरी 4' की कहानी दो भाइयों पर आधारित है, जिनमें समय के साथ टकराव हो जाता है. गुलशन ग्रोवर इन दोनों लड़कों के पिता के किरदार में नजर आएंगे.