क्या इस महीने शादी करने वाले हैं वरुण धवन? ऐसे हो रहीं तैयारियां

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन Varun Dhawan के चाहने वालों की कमी नहीं है, एक्टर की अच्छी खासी सोशल मीडिया पर फैन फ़ॉलोइंग है. पिछले दिनों वरुण धवन अपनी शादी की चर्चा को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. वरुण नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं और कई खास मौकों पर दोनों को साथ देखा गया है. अब ऐसी खबरे आ रही हैं कि वरुण धवन इस महीने नताशा के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर Alibaug में शादी करने की तैयारी में है और इसी सिलसिले में हाल ही में एक्टर फाइव स्टार होटल भी बुक करने के लिए Alibaug पहुंचे हैं. ये एक ग्रैंड पंजाबी वेडिंग होने जा रही है. लेकिन कोरोना के चलते इस कार्यक्रम में कुछ खास लोगों को ही शामिल किया जाएगा. जिसमें 200 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है.
अनुष्का शर्मा ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, तमाम सेलेब्स दे रहें बधाई
बताते चलें कि वरुण धवन काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे है. एक्टर ने पहले तो अपने करियर के शुरुआती कई सालों तक नताशा संग अपनी रिलेशनशिप को लाइमलाइट में नहीं आने दिया. लेकिन बढ़ते वक्त के साथ कई मौकों पर कपल की मौजूदगी ने साफ कर दिया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन में अपने मैरिज प्लान्स के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि सभी इस बारे में बातें कर रहे हैं. लेकिन इस समय दुनिया में कई सारी समस्याएं बनी हुई हैं. लेकिन चीजें सही रहती है तो जल्द ही मैं शादी की तैयारियों के बारे में सोच सकता हूं. मगर थोड़ी और क्लियरटी की अभी जरूरत है.
राखी सावंत ने सलमान के सामने घर के इस सदस्य को बताई अपने मन की बात, नॉमिनेट होने भी बचाया
First published: 13 January 2021, 8:58 IST