विद्या बालन के साथ हुर्इ छेड़छाड़, बोलीं- हम पब्लिक फिगर हैं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं

दमदम एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है. विद्या अपनी नई फिल्म बेगम जान के प्रचार के सिलसिले में कोलकाता आई थीं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को दमदम एयरपोर्ट पर उनके एक प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी खिंचवानी चाही. विद्या ने उसे मना नहीं किया.
सेल्फी लेने के दौरान उस व्यक्ति ने अचानक एक्ट्रेस के कंधे पर अपना हाथ रख दिया. इस पर विद्या ने उसे मना किया. उसके बाद विद्या ने उस शख्स के साथ सेल्फी खिंचवाने से मना करते हुए कहा कि वह पहले ठीक से व्यवहार करना सीखे.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में विद्या ने कहा कि अगर कोई अपरिचित व्यक्ति आपको स्पर्श करता है, चाहे वह स्त्री हो या पुरुष, गलत तरीके से किसी को भी छूना गलत होता है. हम पब्लिक फिगर हैं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं.
बता दें कि विद्या की फिल्म 'बेगम जान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में विद्या ने अब तक का सबसे बोल्ड अवतार निभाया है. 'बेगम जान' में विद्या बालन के अलावा नसीरुद्दीन शान, रजित कपूर, आशीष विद्यार्थी, इला अरुण और गौहर खान भी बेहद अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.