पारंपरिक अंदाज में बैंड-बाजे के साथ विन डीजल का दीपिका ने किया स्वागत
कैच ब्यूरो
| Updated on: 12 January 2017, 12:07 IST

हॉलीवुड एक्टर विन डीजल और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही हॉलीवुड फिल्म XXX में एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए विन डीजल इन दिनों भारत आए हुए हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया.
बता दें कि शुक्रवार को भारत में दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म, xXx: Return of Xander Cage रिलीज हो रही है. फिल्म को 'इनसाइड' और ईगल ऑय' जैसी फिल्मों को निर्देशित करने वाले डीजे कारुसो ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम सेरेना है. फिल्म के ट्रेलर में उनको दोनों पैरों को 180 डिग्री के एंगल पर 'स्प्लिट' करते हुए दिखाया गया है. विन डीजल के साथ भी उनके बेहतरीन स्टंट सीन दिखाए गए हैं. ये भी कहा जा रहा है कि विन और दीपिका एक साथ 'कॉफी विद करण' के लिए शूटिंग करेंगे.