'मोहब्बतें' स्टार उदय चोपड़ा को पहचानना हुआ मुश्किल

साल 2000 में रिलीज शाहरुख खान और महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मोहब्बतें' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म के जरिए मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था.
When you know you won't even make it to Dhoom 4#udaychopra #Original #celebs #TransformationGoals pic.twitter.com/thS0NVzTKE
— Udbhav Varshney (UD) (@iamudbhav) October 4, 2017
फिल्म में क्यूट दिखते वाले एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के देवर उदय चोपड़ा का लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है. 'धूम' सिरीज की तीनों फिल्मों के फिट नजर आए उदय का लुक अब इतना बदल गया है कि उन्हें पहचानना नामुमकिन हैं.
आखिरी बार 4 साल पहले फिल्म 'धूम-3' में नजर आए उदय काफी वक्त से सुर्खियों और बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर यूएस में बस गए हैं. हाल ही में उन्हें इमरान हाशमी के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. कैमरे में कैद हुए उदय को पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल था.
First published: 5 October 2017, 10:55 IST