अनुष्का शर्मा ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, तमाम सेलेब्स दे रहें बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. अनुष्का और विराट की बेटी का जन्म मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ. विराट ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर शेयर किया है. क्रिकेटर की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाई मिलनी शुरू हो गई हैं.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, हम दोनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी बिल्कुल ठीक हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.'
अनुष्का शर्मा की बेबी बंप में वायरल हुई नई तस्वीर, खूबसूरत अंदाज में आ रही नजर

विराट और अनुष्का के फैंस के बीच इस खबर को सुनकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का को बधाईयां दे रहे हैं. विराट और अनुष्का बेबी गर्ल के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे हैं. फैंस ने ट्वीट्स के जरिए उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है.
बताते चलें कि अनुष्का और विराट ने 27 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर पैरेंट्स बनने की जानकारी दी थी. उस तस्वीर में अनुष्का का बेबी साफ नजर आ रहा था. अनुष्का और विराट की वो फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुई थी. उनके फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि वो दोनों कब पैरेंट्स बनने वाले हैं.
फैन ने बनवाया सोनू सूद के नाम का टैटू, एक्टर का रिप्लाई जीत लेगा आपका दिल
First published: 12 January 2021, 8:59 IST