कपिल शर्मा ने पूछा रेखा से ऐसा सवाल, हंस हंस कर लोट पोट हो गए सभी

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा बहुत जल्द इंडियन आइडल 12 के स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगी. हाल ही में शो के कई सारे प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसमें नजर आ रहा है कि रेखा अपने ऊपर फिल्माए गए गानों पर कभी डांस करती तो कभी इमोशनल नजर आ रही हैं. हालांकि रेखा ने बहुत ही कम पब्लिक अपीयरेंस देती हैं.
वीडियो में ना सिर्फ रेखा गाना गा रही है बल्कि खुद ही हारमोनियम भी बजा रही है. रेखा के इस टैलेंट को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इसके बाद सभी लोग रेखा के गाने पर झूमते नजर आए. वहीं शो में हमेशा की तरह रेखा इस शो में भी साड़ी पहनकर पहुंची थी. जो उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रही थी. रेखा का ये थ्रोबैक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Legend #Rekha singing #RangBarse !
— Sayema (@_sayema) March 29, 2021
Thanks for giving these moments @KapilSharmaK9
Happy Holi❤️ pic.twitter.com/sA3iKeOVjF
पिछले बार रेखा जब कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनी थीं. जिसके वीडियो भी खूब वायरल हुए थे. इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा ने जब रेखा से पूछा था कि आप किसी शो में नजर क्यों नहीं आती हैं तो रेखा ने उन्हें ऐसा जवाब दिया था जिसे सुनकर सब बहुत जोर जोर से हंस रहे थे. रेखा ने कपिल से कहा था कि कोई दिखाने की चीज हो तो मैं दिखाऊं.इसके अलावा कपिल ने रेखा से ये भी पूछा था कि मैम अगर कोई बंदा आपसे दोस्ती करना चाहे और आप ऐसा ना चाहें तो आप उसे नजरअंदाज करने के लिए क्या करती हैं? कपिल का ये सवाल सुनकर सब हंसे पड़े थे.उन्होंने कहा था कि उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ.
वरुण धवन की जगह अब इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की कौशल, मिला ये बड़ा प्रोजेक्ट
दिया मिर्जा ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, शादी के डेढ़ महीने बाद हुईं प्रेग्रेंट
First published: 3 April 2021, 10:59 IST