बजट के अगले दिन बाजार हुए धड़ाम, सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट

मोदी सरकार द्वारा पेश किये गए आम बजट का असर अगले दिन बाजारों पर दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को घरेलू बाजार जोरदार गिरावट के साथ शुरु हुए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक तो निफ्टी ने 10,920 के नीचे चला गया. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है.
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 1.5 फीसदी गिरा है, वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 फीसदी लुढ़क गया.
बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी गिरकर 26,816 के स्तर पर आ गया है. हालांकि एफएमसीजी और आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है.
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 297 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 35,609 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 90 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 10,926.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
First published: 2 February 2018, 10:32 IST