दिल की बीमारी से लेकर कैंसर तक की 869 दवाइयां हुई महंगी

दिल और कैंसर जैसी गंभीर की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए एक और निराश करने वाली खबर है. एंटी बायोटिक्स से लेकर कैंसर तक की 869 दवाओं की कीमत में इजाफा किया गया है. दिल की बीमारी में इस्तेमाल किए जाने वाले बेयर मेटल स्टेंट की कीमत बढ़कर अब 7923 हो गई है. जबकि ड्रग इल्यूटिंग स्टेंट 28849 रुपये में मिलेगी.
इन सभी दवाओं के दाम में लगभग 3.44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) का कहना है कि यह इजाफा वार्षिक थोक मूल्य इंडेक्स के कारण हुआ है. दूसरी ओर मूल्य नियंत्रण के तहत आने वाले आठ इंट्रावेनस फ्ल्यूड के दाम भी बढ़ाए गए हैं.
केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक मंत्री अनंत कुमार का कहना है कि दवा मूल्य नियंत्रण आदेश को अगले 15 दिन में संशोधित कर दिया जाएगा. इससे पहले उन्होंने कहा था कि दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत करीब 900 दवाओं का मूल्य निर्धारण किया गया है और इससे ग्राहकों को 5,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
ये भी पढ़ें : Snapdeal लाया हैे आपके लिए सेहत की दुकान, यहां मिलेगा सेहत का हर सामान