Vistara का 'मॉनसून सेल' ऑफर, 799 रुपये में हवाई सफर का मौका

विस्तारा एयरलाइंस 'Return of the Great Monsoon Sale' के नाम से एक बार फिर से डिस्काउंट टिकट ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत टिकटें महज 799 रुपये से शुरू हैं.
विस्तारा एयरलाइंस के इस ऑफर में खास बात यह है कि यह सेल गुरुवार यानी 6 जुलाई 2017 से शुरू होकर शुक्रवार 7 जुलाई 2017 तक ही है. यानी, कुल 48 घंटे के लिए यह सेल शुरू की गई है.
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर यह साफ कर दिया है कि इस ऑफर के तहत ली जाने वाली टिकटें नॉन- रिफंडेबल हैं हालांकि टैक्स और अन्य चार्जेस पूरी तरह से रिफंडेबल हैं.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये टिकट 21 जुलाई 2017 से 20 सितंबर 2017 तक की यात्रा के दौरान मान्य होंगे. टिकटों की उपलब्धता पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगी.
कंपनी इकॉनमी क्लास में 799 रुपये और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में 2,099 रुपये में उड़ान का ऑफर दे रही है और इस किराए में सभी कर शामिल हैं. वैसे बता दें कि विस्तारा अभी केवल घरेलू गंतव्यों पर उड़ान चलाती है.
799 रपये में हवाई सफर करने के लिए बुकिंग www.airvistara.com पर जाकर भी की जा सकती है. इसके अलावा विस्तारा के आईओएस औऱ एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक किए जा सकते हैं. विस्तारा एयरपोर्ट टिकट ऑफिसेस (एटीओ) पर जाकर भी टिकट ले सकते हैं और ट्रैवल पार्टनर्स जैसे कि ओटीए और ट्रैवल एजेंट्स के जरिए भी टिकट बुक करवा सकते हैं.