Air India की ये यात्रा बचाएगी आपके होटल का खर्च, किराया मात्र 1000 रुपये से शुरू

एयरलाइन कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच एयर इंडिया ने बेहद सस्ता ऑफर पेश किया है. एयर इंडिया दिल्ली, गोवा और बेंगलुरू सहित कुछ लोकप्रिय जगहों के लिए 1,000 रुपये में टिकट की पेशकश कर रहा है. ये टिकटें एयर इंडिया की नाईट फ्लाइट के लिए हैं. एअर इंडिया की यह सर्विस देर रात प्रस्थान करती है और सुबह से पहले यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देती है.
दिल्ली-गोवा और गोवा-दिल्ली उड़ान के लिए हवाई किराया 3,000 रुपये से शुरू होता है. दिल्ली की उड़ान 10 बजे प्रस्थान करती है और 12.35 बजे गोवा पहुंच जाती है. जबकि गोवा-दिल्ली फ्लाइट 1.15 बजे प्रस्थान करती है और दिल्ली में 3.40 बजे पहुंची है.
बेंगलुरु-अहमदाबाद मार्ग में एयर इंडिया की टिकट 1,000 रुपये से शुरू होती है. बेंगलुरु उड़ान 12.30 बजे प्रस्थान करती है और 2.35 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी. जबकि वापसी में यह 3.05 बजे अहमदाबाद से निकलती है और 5.25 बजे गंतव्य तक पहुंच जाती है.
इसी तरह दिल्ली- कोयम्बटूर की उड़ान का 2,500 रुपये है. यह दिल्ली-कोयंबटूर उड़ान 9.15 बजे प्रस्थान करती है और 12.30 बजे अपने गंतव्य तक पहुंच जाती है. कोयंबटूर से एयर इंडिया की उड़ान 1 बजे प्रस्थान करती है और सुबह 4 बजे दिल्ली पहुंच जाती है.
एयर इंडिया ने कहा कि ये देर रात की उड़ानें 30 नवंबर से दैनिक आधार पर चलेंगी. सस्ते किराए के साथ रेड आईज की उड़ानें यात्रियों को न केवल शहर के यातायात मुक्ति दिलाएगी बल्कि होटल के किराए को भी बचाएगी.
सर्दियों की छुट्टियों में कई अन्य एयरलाइंस ने विशेष किराए और छूट वाले टिकट भी लॉन्च किए हैं. बजट वाहक गोएयर 1,313 रुपये से शुरू होने वाले सभी समावेशी किराए के साथ बिक्री पर 13 लाख सीटों की पेशकश कर रहा है. गोएयर की बिक्री 18 नवंबर को खत्म हो जाएगी.