रमजान के मौके पर यह टेलीकॉम कंपनी लेकर आई शानदार 'प्लान 786'

रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है और इसे लेकर हर ओर काफी हलचल देखी जा सकती है. अब टेलीकॉम कंपनियां भी ऐसे मौकों को कहां छोड़ने वालीं. इसलिए इस मौके को भुनाने के लिए 'प्लान 786' आया है.
Aircel ने अपने ग्राहकों के लिए 'प्लान 786' पेश किया है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 7,8 और 6 रुपये वाले तीन प्लान दिए जा रहे हैं.
7 रुपये के प्लान में Aircel अपने ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग का मौका दे रहा है.
Celebrate the spirit of this festival with special songs. Set Ramzan special songs as your Dialer tune. https://t.co/SRlAJwIzTv pic.twitter.com/BRzMA0DmZM
— Aircel (@Aircel) May 30, 2017
जबकि प्लान 8 के तहत यूजर्स को पूरी एक रात के लिए 500MB यानी आधा GB डाटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. वहीं, प्लान 6 लेने वाले ग्राहकों को एक रात के लिए एयरसेल टू एयरसेल अनलिमिटेड नेशनल कॉलिंग और मैसेजिंग का मौका दिया जा रहा है.
जो भी यूजर्स इस प्लान को एक्टिवेट करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए अपने फोन पर *121*786# डायल करना होगा.
वहीं, 'प्लान 786' के अलावा एयरसेल के ग्राहक रमजान के मौके पर टोलफ्री नंबर 50000 पर डायल करके मुफ्त में अजमेर शरीफ दरगाह, कुरान की आयतें, शहरी और इफ्तार का वक्त आदि लाइव सुन सकेंगे.
First published: 30 May 2017, 19:54 IST#RamzanMubarak! Now choose songs from Ramzan special jukebox and set them as your Dialer Tune. Visit https://t.co/WmZbBskkPy to know more. pic.twitter.com/h2puY34S1Q
— Aircel (@Aircel) May 27, 2017