Airtel लाया धमाकेदार स्कीम, 30 GB डेटा एक महीने तक एकदम मुफ्त

जियो को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने एक नए ऑफर की शुरुआत की है. इस ऑफर में तहत 2G/3G मोबाइल डिवाइस यूज करने वाले ग्राहक यदि 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल शुरू करते हैं तो उन्हें 30 जीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा.
एयरटेल का कहना है कि यह प्रोग्राम 'मेरा पहला स्मार्टफोन' इनिशटिव को पूरा करता है जिसके तहत अफोर्डबल 4G स्मार्टफोन्स के लिए उसने कई मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से पार्टनरशिप की है. एयरटेल ने एक बयान में कहा, '4G स्मार्टफोन अपनाने वाले प्रीपेड ग्राहक जो भी पैक चुनेंगे, उसके अतिरिक्त उन्हें 30 दिनों तक प्रतिदिन 1 GB डेटा मुफ्त मिलेगा.'
भारती एयरटेल ने हाल ही में देश में चुनिंदा राज्यों में VoLTE बीटा प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम के तहत एयरटेल ग्राहकों को वीओएलटीई तकनीक की टेस्टिंग करने के लिए इनवाइट कर रही है जिसके बदले में ग्राहकों को डेटा बेनिफिट मिलेगा.
इस ऑफर के तहत भी यूजर्स को कुल 30 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। Airtel VoLTE Beta प्रोग्राम फिलहाल पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, केरल, बिहार, पंजाब और आंध्र प्रदेश में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें : वित्त वर्ष- 2019 में टेलिकॉम इंडस्ट्री की कमाई को तगड़ा झटका लगने की उम्मीद
First published: 13 April 2018, 18:59 IST