जियो से जंगः मुफ्त रोमिंग के साथ एयरटेल ने पेश किए दो और ऑफर

यूं तो रिलायंस जियो ने टेलीकॉम बाजार में आग तो पहले ही लगा दी थी लेकिन उसकी आंच अभी भी प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम कंपनियों को परेशान कर रही है. कुछ दिन पहले ही अपने यूजर्स को मुफ्त कॉलिंग का ऑफर देने वाली एयरटेल ने 10 दिन के भीतर ही एक दूसरा प्लान पेश कर दिया है.
हालांकि देश के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने यह नया प्लान अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए जारी किया है. वहीं, इससे पहले मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट वाला प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए जारी किया गया था.
'जियो' बीएसएनएलः 99 रुपयेे में करें कभी न खत्म होने वाली बातें
पोस्टपेड ग्राहकों के लिए जारी एयरटेल के नए ऑफर के अंतर्गत दो प्लान दिए जा रहे हैं. यह प्लान 549 और 799 रुपये कीमत वाले हैं.
इन दोनों ही प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री लोकल-एसटीडी कॉलिंग के अलावा 4जी डाटा बेनिफिट भी दिए गए हैं. साथ ही यूजर्स को इन प्लान के लेने पर मुफ्त नेशनल रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन का भी फायदा मिलेगा.
टेलीकॉम कंपनियों को रिलायंस लाया 'जियो' या मरो की स्थिति में
549 रुपये वाले इनफिनिटी यानी असीमित प्लान में यूजर्स को नॉन-4जी हैंडसेट्स पर 1जीबी जबकि 4जी हैंडसेट्स पर 3 जीबी डाटा एक माह के लिए मिलेगा. जबकि 799 रुपये वाले प्लान में नॉन-4जी हैंडसेट्स के लिए 3जीबी जबकि 4जी हैंडसेट्स के लिए 5जीबी डाटा मुफ्त मिलेगा
जाहिर है प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त कॉलिंग के प्लान पेश करने के बाद एयरटेल ही क्यों वोडाफोन, आइडिया आदि कंपनियों को भी अपने पोस्टपेड ग्राहकों की शिकायतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद सबसे पहले शुरुआत करते हुए एयरटेल ने इस ऑफर को पेश कर दिया.
खुशखबरीः रिलायंस जियो का फ्री ऑफर बढ़ सकता है 31 मार्च 2017 से आगे
एयरटेल के सबसे पहले पोस्टपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त असीमित कॉलिंग का ऑफर पेश करने से अब इतना तो तय है कि एक-दो दिन में वोडाफोन-आइडिया भी अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए इस तरह का प्लान पेश कर देंगी.