Auto Update : बजाज ने पेश कर दी नई Pulsar 180, इन बाइक्स से है मुकाबला

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी नई पल्सर 180 लॉन्च कर दी है. नई पल्सर 180 की कीमत, 1,07,904 (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. नई बजाज पल्सर 180 पल्सर के लोकप्रिय पुराने स्कूल स्टाइल की वापसी करता है. बाइक की कीमत मुंबई में 1,04,768 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बाइक में बीएस 6-कंप्लेंट (BS 6-compliant) इंजन है और यह केवल एक ही कलर ब्लैक-रेड में उपलब्ध है.
बाइक डिस्प्ले और टेस्ट राइड के लिए कंपनी की डीलरशिप पर मौजूद है. बाहरी डिज़ाइन और स्टाइलिंग अपडेट के मामले में बाइक में ट्विन DRLs के साथ सिंगल-पॉड हेडलाइट है. हेडलैंप यूनिट को एक टिंटेड फ्रंट मेन वाइजर के साथ लगाया गया है. मैकेनिकल अपडेट के मामले में बाइक पल्सर 180F के समान पावरट्रेन का उपयोग करती है.
Pulsar का इंजन 178.6 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड यूनिट है जो 8,500rpm पर अधिकतम पावर का 16.7bhp और 6,500rpm पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क पैदा है. इस बाइक में पांच गियर दिए गए हैं.
सस्पेंशन किट में पीछे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ गैस-चार्ज ट्विन स्प्रिंग्स शामिल हैं. फ्रंट में 280 मिमी सिंगल डिस्क और साथ ही रियर में 230 मिमी सिंगल रोटर द्वारा नियंत्रित किया जाता है. नई पल्सर 180 बीएस 6 के कुछ प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में होंडा हॉर्नेट 2.0, TVS अपाचे आरटीआर 180 और हीरो एक्सट्रीम 160 आर बीएस 6 शामिल हैं.