Bajaj Auto ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड, बेचे इतने वाहन

देश की दिग्गज टू-व्हीलर और छोटे कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो के लिए जून का महीना और जून तिमाही शानदार रही है. कंपनी ने जून महीने में कमर्शियल वाहनों की बिक्री का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है और साथ ही जून तिमाही में भी कुल वाहन बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है.
सोमवार को बजाज ऑटो की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक कंपनी ने जून महीने में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए. जून 2017 में हुई बिक्री के मुकाबले 65 प्रतिशत अधिक बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज किया है. इस महीने सिर्फ जून में कंपनी ने कुल 3,37,752 मोटरसाईकल्स की बिक्री की है. जिसमें से 2,00,949 मोटरसाईकल्स की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है वहीं 1,36,803 बाइक्स का एक्सपोर्ट हुआ है.

कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में उसने कुल 66,677 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है जो जून 2017 में हुई बिक्री से 66 प्रतिशत ज्यादा है और अबतक की सबसे अधिक मासिक सेल है.
ये भी पढ़ें-आखिर बिक गया 5 साल से मुंबई एयरपोर्ट पर खड़ा विजय माल्या का प्राइवेट जेट
वहीं अगर जून तिमाही में बिक्री की बात करें तो इस तिमाही में कंपनी ने कुल 1,96,677 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है जो वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में हुई बिक्री के मुकाबले 74 प्रतिशत ज्यादा है और अबतक की किसी भी तिमाही में बिक्री का रिकॉर्ड है.
First published: 2 July 2018, 16:52 IST