बजट 2018: Nokia स्मार्टफोंस के दाम में हुई 8,000 रुपये तक कटौती
कैच ब्यूरो
| Updated on: 1 February 2018, 16:32 IST

अगर आप Nokia ब्रांड के प्रशंसक हैं या फिर नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है. देश में Nokia 5 और Nokia 8 की कीमत में कटौती कर दी गई है. आम बजट 2018 के आने से पहले ही बृहस्पतिवार से नई कीमतें लागू हो गई हैं.
Nokia 5 के 3GB वैरिएंट को बीते नवंबर में देश में 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती करते हुए इसके दाम 12,499 रुपये कर दिए हैं. Nokia ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये कम किए हैं.
वहीं, फ्रंट और बैक कैमरे के एक साथ काम करने वाले फीचर (Bothie) को पेश करने वाला Nokia 8 अब 8,000 रुपये सस्ता हो गया है. बीते अक्टूबर को इसे 36,999 रुपये के प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया था. लेकिन अब इसकी कीमत में कटौती कर इसे 28,999 रुपये में बेचा जा रहा है.

NOKIA 5 के स्पेशिफिकेशंस
- यह स्मार्टफोन टैंपर्ड ब्लू, कॉपर, ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा.
- फोन को 3D शेप एल्यूमिनियम बॉडी से बनाया गया है और एंटीना डिजाइन से लैस है.
- इसमें 5.2 इंच आईपीएस एचडी (1280X720 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिसप्ले और 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है.
- इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगा हुआ है.
- ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रिनो 505 जीपीयू दिया गया है.
- फोन में 2GB रैम और 16GB इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 तक बढ़ाया जा सकता है.
- इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- इस फोन का आकार 149.7x72.5x8.05 मिलीमीटर है.
- इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है.
- यह एंड्रॉयड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है.
Nokia 8 के स्पेशिफिकेशंस

- यह 6000 सिरीज एल्युमीनियम की सिंगल शीट से बना मेटल बॉडी फोन है.
- यह ग्लासी पॉलिश्ड कॉपर, पॉलिश्ड ब्लू, मैटे टेंपर्ड ब्लू और स्टील फिनिश कलर में पेश किया गया है.
- IP54 रेटेड Nokia 8 स्प्लैश प्रूफ यानी पानी की बौछारों से सुरक्षित है.
- इस फोन की खासियत इसका बेहतरीन हीट मैनेजमेंट सॉल्यूशन है.
- इस फोन में 'Bothies' यानी दोनों कैमरों का एक साथ काम करने वाला अनोखा फीचर डाला गया है जो एक ही वक्त में दो अलग-अलग स्क्रीन (स्प्लिट स्क्रीन) के जरिये फ्रंट और रीयर कैमरे से फोटो-वीडियो रिकॉर्डिंग का मौका देता है.
- इसमें ड्युअल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके लिए में ड्युअल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हुए हैं. एक रंगीन तस्वीर लेता है जबकि दूसरा मोनोक्रोम (ब्लैक एंड व्हाइट). सेल्फी के लिए भी फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
- Nokia 8 में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा हुआ है.
- मेमोरी के मामले में यह 4GB रैम और 64GB इंटर्नल स्टोरेज के एक ही वैरिएंट में आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- पावर के लिहाज से इसमें 3090mAh की बैटरी लगी हुई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है.
- इसमें 5.3 इंच का 2K रिजोल्यूशन वाला 2.5D कर्व्ड LCD डिस्प्ले लगा हुआ है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 540 जीपीयू लगा हुआ है.
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी 3.1 टाइप सी पोर्ट दिया गया है, जबकि ऑडियो के लिए 3.5mm हेडफोन जैक लगा हुआ है.
- किनारों पर यह फोन केवल 4.6 mm जितना पतला है और कैमरा यूनिट के स्थान पर इसकी अधिकतम मोटाई 7.9mm है.