बोइंग ने बंद किया सबसे ज्यादा बिकने वाले विमान 737 MAX का उत्पादन, 12,000 नौकरियां सुरक्षित

जानीमानी जेट निर्माता बोइंग ने सोमवार को कहा कि वह जनवरी में अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 737 मैक्स जेटलाइनर का उत्पादन बंद कर देगा. बोइंग के कई विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कंपनी यह बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हुई है. मैक्स 737 बनाने वाले बोइंग ने कहा कि इस उत्पादन को बंद करने के दौरान वह 12,000 कर्मचारियों में से किसी को भी नौकरी से नहीं निकालेगा. हालांकि इस कदम से कंपनी की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 2020 से पहले जेट की सेवा में वापसी को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. हालही में इंडोनेशिया और इथियोपिया में दो दुर्घटनाओं के बाद 737 मैक्स को मार्च के बाद से बंद कर दिया था. इन विमानों की दुर्घटना के कारण पांच महीने के भीतर 346 लोगों की मौत हुई. इन दुर्घनाओं के बाद दुनियाभर में इन विमानों की बिक्री में जोरदार कमी आयी थी.
दुनियाभर में कई कंपनियों ने बोइंग से विमान आर्डर किये थे. इन कंपनियों में स्पाइसजेट भी शामिल था. कि स्पाइस जेट ने 205 बोइंग का आर्डर दिया था. साल 2014 में बंद होने की कगार पर आ चुकी स्पाइसजेट ने साल 2016 में 205 बोईंग विमानों का आर्डर देकर सबको चौंकाया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए स्पाइसजेट के मालिक अजय सिंह का शुक्रिया अदा किया था. ट्रम्प ने कहा था कि बोइंग विमानों के लिए 22 बिलियन डॉलर के इस ऑर्डर के माध्यम से अमेरिकी नौकरियां बनाने में मदद मिलेगी.
Motorola भारत में जल्द लॉन्च करेगा Moto Razr, फीचर जानकर रह जायेंगे हैरान
First published: 17 December 2019, 10:59 IST