Coronavirus Update : मुंबई में 815 बिल्डिंग्स सील, देश में 24 घंटे में आये इतने कोरोना के मामले

Coronavirus Update : बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का कहना है कि मंगलवार को मुंबई में कोविड -19 के 643 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामले 3,20,531 हो गए. वर्तमान में शहर में 7,536 एक्टिव केस हैं और ग्रोथ रेट 0.23 फीसदी है. इस दौरान मुंबई में तीन मौतें दर्ज हुई, जिससे शहर में कुल कोरोना मौतों की संख्या अब 11,449 है.
महाराष्ट्र में मंगलवार शाम तक 6,218 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि देखी गई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लि महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जबकि मुंबई के मेयर ने पहले कहा था कि लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा, बीएमसी ने स्पाइक के मद्देनजर कड़े दिशानिर्देश जारी किया है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,30,36,275 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,05,844 सैंपल कल टेस्ट किए गए.देश में कुल 1,21,65,598 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 13,742 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,30,176 हुई.
देश में 104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,567 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,46,907 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,26,702 है. महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब के यात्रियों को 26 फरवरी से 15 मार्च तक दिल्ली में प्रवेश करने के लिए निगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट जरूरी होगी.
महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से यात्रा करने वाले लोगों को 25 फरवरी से प्रभावी राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने के लिए एक निगेटिव आरटी-पीसीआर परीक्षण की आवश्यकता होगी. कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच कई राज्यों ने आगंतुकों को कविड -19 टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया है यदि वे महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड के 74 प्रतिशत से अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल में हैं. महाराष्ट्र ने पुणे और अमरावती जैसे जिलों में ताजा स्थानीय लॉकडाउन या प्रतिबंध लगाने के अलावा सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक समारोहों पर राज्यव्यापी प्रतिबंध की घोषणा की है.
Coronavirus Vaccine: 50 साल से ऊपर के लोगों को दी जाएगी वैक्सीन, निजी अस्पतालों की होगी अहम भागीदारी