Coronavirus Vaccine : पिछले 24 घंटे में COVID19 के 15,968 नए मामले, वैक्सीन सेंटरों पर पहुंची पहली खेप

Coronavirus Vaccine : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 15,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,95,147 हो गई है. 202 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,51,529 हो गई है. देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,14,507 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,29,111 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल (12 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,34,89,114 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,36,227 सैंपल कल टेस्ट किए गए. इस बीच कई राज्यों में सीरम के टीके कोविडशील्ड की पहली खेप पहुंच गई है.
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि ''आज हमें कोविडशील्ड वैक्सीन की 4,08,000 वैक्सीन डोज की पहली खेप मिल गई है. 16 जनवरी को राज्य में कोरोना के 160 केंद्रों में वैक्सीन की डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. पहले चरण में हम स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को वैक्सीन लगाएंगे''. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा ''पहले चरण में हिमाचल प्रदेश में कोविडशील्ड वैक्सीन के 93,000 डोज आ रहे हैं, वैक्सीन को राज्य के 386 कोल्ड चेन प्वाइंट तक पहुंचाया जाएगा''.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविडशील्ड वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंची. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया, "आज हमें लखनऊ में 1,60,000 वैक्सीन मिल रही हैं, हमें कुल 11 लाख वैक्सीन मिलेंगी."
भारत में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा. पहले चरण में लगभग 3 करोड़ कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया जायेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सभी वैक्सीन की खुराक 14 जनवरी तक मिल जाएगी. मंगलवार को देशभर के 13 शहरों में कई वैक्सीन स्टोरों पर लगभग 54.72 लाख वैक्सीन की खुराक प्राप्त हुई.