PNB में सामने आया करोड़ों का फर्जीवाड़ा, विदेश ट्रांसफर किए गए पैसे

पहले से ही एनपीए की मार झेल रहे पंजाब नेशनल बैंक में अब फर्जीवाड़े एक एक बड़ा मामला सामने आया है. देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक में यह 1.77 अरब डॉलर के फर्जीवाड़े का मामला है. इस खबर के बाद बीएसई पर पीएनबी के स्टॉक 7.82 फीसदी टूट गए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएनबी ने बुधवार को जानकारी दी है कि उनके यहां 1.8 अरब डॉलर (करीब 11,330 करोड़ रुपए) के फ्रॉड और अनअॉथराइज्ड ट्रांजैक्शन का पता है. यह ट्रांजैक्शन बैंक की मुंबई स्थित ब्रांच से हुआ है.
पीएनबी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा है कि यह ट्रांजैक्शंस कुछ चुनिंदा अकाउंट होल्डर्स को लाभ पहुंचाने के लिए हुए हैं. इस ट्रांजैक्शन के आधार पर दूसरे बैंकों ने इन कस्टमर्स को विदेश में एडवांस पैसे ट्रांसफर किए.
पीएनबी ने अभी तक इस फर्जीवाड़े में शामिल लोगों का नाम उजागर ही किया है. हालांकि उसने जांच एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी है.
पीएनबी में यहाँ फर्जीवाड़े का कोई पहला मामला नहीं है. एक अन्य मामले में पीएनबी की शिकायत पर सीबीआई एक अरबपति जूलर नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही है.
First published: 14 February 2018, 14:03 IST