दिल्ली में चाहते हैं आशियाना तो आज ही बुक करें DDA फ्लैट, पढ़ें कैसे करें अप्लाई

हर कोई अपना घर चाहता है, लेकिन दिल्ली जैसे शहर में अपना घर खरीदना थोड़ा मुश्किल होता है. इसलिए डीडीए हर साल सस्ते दरों पर कुछ फ्लैट का आवंटन करती है. इस साल भी DDA द्वार 18000 फ्लैट्स निकाले गए हैं.
ये योजना दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा आज से ही शुरु होने जा रही है. यदि आप भी दिल्ली में अपना आशियाना खरीदना चाहते हैं, तो जल्द ही एप्लाई करें. बता दें कि इसका लकी ड्रॉ लोकसभा चुनाव के बाद निकाला जाएगा.
DDA द्वारा इस बार फ्लैट्स नरेला और वसंत कुंज में निकाले गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार 18000 में से 7700 फ्लैट्स EWS कैटेगरी के लिए हैं. वहीं, 1,550 एमआईजी और 450 एचआईजी फ्लैट हैं. इसी के साथ एलआईजी कैटेगरी के फ्सैट्स 8,300 हैं.

इस बार नरेला में सबसे ज्यादा फ्लैट्स निकाले गए हैं. खबरों के मुताबिक नरेला में 16800 फ्लैट्स निकाले गए हैं, जिसमें 1000 फ्लैट्स MIG और 8200 LIG हैं. वहीं, 7700 फ्लैट्स EWS (इकनॉमिकली बैकवर्ड सेक्शन) कैटेगरी के हैं. इसके अलावा वसंतकुंज में 1200 फ्लैट्स हैं, जिसमें 450 HIG कैटेगरी के हैं. वहीं, MIG कैटेगरी के 550 फ्लैट्स हैं. इसके अलावा LIG कैटेगरी के लिए 200 फ्लैट्स हैं.

आवेदन कैसे करें
DDA में घर बुंकिग के लिए इस बार सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. डीडीए की वेबसाइट के अलावा घर बुकिंग के लिए 13 बैंकों द्वारा बुकिंग कर सकते हैं. इन बैंकों द्वारा आपको स्कीम से जुड़ी सारी जानकारियां आसानी से मिल जाएंगी. इस सभी 13 बैंकों में DDA ने हाउसिंग स्कीम के लिए टाईअप किया गया है.
कब तक कर सकते हैं एप्लाई
डीडीए में घर बुकिंग 25 मार्च से 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी जानकारियां डीडीए की अधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर जाकर आसानी से देख सकते हैं.
आवेदन फीस
आवेदन के लिए सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी, जिसके लिए EWS कैटेगरी के लोगों के लिए 25 हजार रुपए रखें गए हैं. वहीं, LIG कैटेगरी के लिए 1 लाख रुपए रखें गए हैं. इसके साथ MIG और HIG कैटेगरी के लोगों के लिए 2 लाख रुपए रखे गए हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना से लिंक है स्कीम
DDA के अनुसार, ये सभी फ्लैट्स प्रधानमंत्री आवास योजना से लिंक हैं. मलतब ग्राहकों को आवास खरीदने पर 2.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
अगर आप भी फोन में करते हैं बैंकिग एप का इस्तेमाल तो खाली हो सकता है आपका अकाउंट, जानिए कैसे
First published: 25 March 2019, 10:11 IST