यहां मिल रही Google Pixel 2 पर 21 हजार रुपये तक की धमाकेदार छूट

दुनिया की दिग्गज कंपनी Google द्वारा पेश किए गए इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 को अगर खरीदने की सोच रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. देश का प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart अपने यूजर्स को इस शानदार डील को अपनाने का मौका देने जा रहा है.
बता दें कि आगामी 7 दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर तक Flipkart पर बिग शॉपिंग डेज सेल का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान फ्लिपकार्ट अपने मोबाइल सेगमेंट में ग्राहकों को दमदार छूट का ऑफर दे रही है. इसमें Xiaomi Mi A1, Redmi Note 4, iPhone के कई मॉडल्स के साथ ही iPhone X के सीमित स्टॉक को सेल पर रखा जाएगा.
Best Deal of December: we will have a Rs 2000 discount on #MiA1 from 7th-9th December exclusively on @Flipkart & https://t.co/lzFXOcGyGQ!
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) December 5, 2017
Mi A1: Picture Perfect Flagship Dual Camera! pic.twitter.com/WcVZ7kCIgR
यह सेल साधारण नहीं बल्कि धमाकेदार होगी क्योंकि इस दौरान कंपनी इन पर बंपर छूट के साथ ही तमाम क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स पर ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स, ब्याज मुक्त ईएमआई समेत अन्य सुविधाएं देगी.
इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर यूजर्स Google Pixel 2 को 21 हजार रुपये कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस बिग शॉपिंग डेज सेल में Google Pixel 2 केवल 39,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इस दाम में 61,000 रुपये के एमआरपी वाले Google Pixel 2 पर 11,001 रुपये का सीधा डिस्काउंट और इसके बाद सेल के बैंक कार्ड पार्टनर्स का ऑफर लेने पर 10,000 रुपये तक की अधिकतम छूट मिलेगी.
Google ने लॉन्च किए दाम में ज्यादा लेकिन काम में कम Pixel 2 और Pixel 2 XL फोन
इतना ही नहीं यूजर्स इस फोन को खरीदने पर 18,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी पा सकेंगे. फ्लिपकार्ट ने अभी से ही इस फोन के 36,500 रुपये में बाय बैक गारंटी की घोषणा कर दी है.
गौरतलब है कि भारत में हाल ही में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए Google Pixel 2 और Pixel 2 XL कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं. भारत में Google Pixel 2 के 64GB वैरिएंट की कीमत 61,000 रुपये और 128GB वैरिएंट की 70,000 रुपये रखी गई है.
As 2017 ends, get something for yourself during #BigShoppingDays but don’t forget those friends who were always there for you! #AddToHeart, not just to cart. pic.twitter.com/qXVHYXO41T
— Flipkart (@Flipkart) December 2, 2017
अगर बात करें स्पेशिफिकेशंस की तो Google Pixel 2 में 5 इंच का सिनेमैटिक 127 mm फुलएचडी (1920X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है. पॉवर बैकअप के लिए Pixel 2 में 2,700mAh की बैटरी दी गई है. फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और केवल 15 मिनट की चार्जिंग में ही यह 7 घंटे का बैकअप देता है.
पानी की बौछारों से सुरक्षित इस फोन के रीयर पैनल पर बहुत तेज फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसकी लंबाई 145.7mm, चौड़ाई 69.7mm और मोटाई 7.8mm जबकि वजन 143 ग्राम है. इसे जस्ट ब्लैक, क्लीयरी व्हाइट और किंडा ब्लू कलर में पेश किया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4G LTE, Wi-Fi, लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस दिया गया है. यह दोनों ही फोन सिंगल सिम (नैनो) हैं. Google के इस स्मार्टफोन में स्टॉक Android 8.0.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4GB रैम और ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा हुआ है.
इसमें 3.5mm हेडफोन जैक की कमी खलेगी, लेकिन इसमें चार्जिंग और म्यूजिक के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर लेटेस्ट 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है.
पिछले फोन की ही तरह Google Pixel 2 और Pixel 2 XL भी फोटोग्राफी के लिहाज से काफी बेहतर बताए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इनमें इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन कैमरा सेंसर दिया गया है.
दोनों ही फोनों में f/1.8 अपर्चर के साथ 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा दिया गया है. यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ आता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में f/2.4 अपर्चर से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
First published: 5 December 2017, 19:41 IST