GoAir का शानदार ऑफर, 1000 से कम रुपये में करें इन शहरों का हवाई सफर

GoAir Airlines ने हाल ही में घरेलू हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए शानदार ऑफर निकाला है. इस ऑफर के अंतर्गत यात्री 1000 रुपये से भी कम कीमत में चुनिंदा शहरों की हवाई यात्रा कर सकेंगे. GoAir की आधिकारिय वेबसाइट GoAir.com के मुताबिक इस ऑफर का लाभ सिर्फ 20 मार्च 2018 तक ही उठाया जा सकता है.
GoAir Airlines ने घरेलू हवाई यात्रियों के लिये ये ऑफर मात्र 991रुपये में शुरु किया है. SBI क्रेडिट कार्ड से हवाई टिकट बुक कराने पर यात्री को 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इस छूट के लिये टिकट बुक कराते समय GOSBI10 प्रोमोकोड का प्रयोग करना होगा.
किन शहरों की कर सकेंगे सस्ती यात्रा
GoAir से बागडोगरा से गुवाहटी तक की हवाई यात्रा की शुरुआती कीमत 991 रुपये है. वहीं दिल्ली से चंडीगढ़ तक की शुरुआती टिकट 1,254 रुपये है. वहीं चेन्नई से कोच्ची की हवाई यात्रा करने के लिये यात्री को 1,120 रुपये से शुरुआती कीमत चुकानी होगी.
GoAir ने लखनऊ से दिल्ली तक का शुरुआती किराया 1,205 रुपये रखा है. वहीं लेह से जम्मू का शुरुआती हवाई किराया 1,383 रुपये रखा है. इनके शहरों के अलावा भी GoAir कई अन्य शहरों के लिए भी किफायती कीमत में हवाई सफर करा रहा है.
ये होंगी टिकट बुकिंग की शर्तें
वहीं सस्ती घरेलू यात्रा की टिकट बुकिंग के संबंध में GoAir ने कुछ शर्तें भी रखी हैं. इन शर्तों के मुताबिक हवाई यात्रा किसी ग्रुप के साथ नहीं की जा सकती. यानि अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तभी आपको सस्ती टिकट का लाभ मिलेगा. वहीं Airlines ने इस ऑफर के अंतर्गत सीमित सीटों के लिए ही टिकट जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- SBI का ATM खोने पर ब्लॉक कराने की चिंता खत्म, बैंक ने दी ये नई सुविधा
First published: 17 March 2018, 16:36 IST