ATM खो जाने पर ना करें पैसे चोरी की कोई चिंता, बिना बैंक गए ऐसे करें ब्लॉक

कभी अगर आपका वॉलेट गिर जाता है या चोरी हो जाता है तो सबसे पहली चिंता यहीं होती है कि उसमें ATM कार्ड था और उसे अब जल्दी से ब्लॉक कराना होगा. या फिर अगर आपका एटीएम कार्ड गलती से खो जाए तो भी आप इसी चिंता में होते हैं. एटीएम खोने के बाद आपको सभी सलाह देते है अब बैंक जाकर कार्ड ब्लॉक कराओ और आप यहीं करते होंगे. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब आपको बैंक जाकर अपना एटीएम ब्लॉक नहीं कराना होगा बल्कि ये घर बैठे ही हो जाएगा तो. जी हां, अब आप आराम से घर में बैठे हुए अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं और इसके लिए आपको बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं है. यहां जानिए इसका तरीका-

अगर आपका कार्ड कहीं गुम गया है और आप इसे ब्लॉक कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए. अगर आपका इंटरनेट बैंकिंग चल रही है तो इसका यूजरनेम और पासवर्ड आप लॉगिन करें.
इसके बाद आप ATM service पर क्लिक कर Block ATM card का ऑप्शन चुन लें. फिर आपको अपना एटीएम कार्ड वहां नजर आएगा और आप अपने डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें.
देश के सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी उनके पास बेशकीमती हैं ये 5 चीजें

इसके बाद आपको वहां पर पूछे गए कुछ सवालों के जवाब देने होंगे कि आप क्यों ब्लॉक करना चाहते हैं? इसका जैसे ही आप जवाब देंगे आपको एक सबमिट बटन प्रेस करना होगा.
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और जैसे ही आप अपना OTP डालेंगे आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा. एटीएम कार्ड के ब्लॉक होने के बाद आपको एक कंफर्मेशन भी मिलेगा.
इसके अलावा अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो आप बैंक को ई-मेल भेजकर भी अपना कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं.
अगर आप भी करने जा रहे हैं AC कोच में सफर तो हो जाएं सावधान, चौंकाने वाली है वजह
First published: 11 February 2019, 14:10 IST