नोटबंदी के बाद बैंक खातों में 20 लाख से ज्यादा जमा करने वाले 2 लाख लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस

नोटबंदी के बाद अपने बैंक खातों में बड़ी रकम जमा करने वाले दो लाख लोगों को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये नोटिस ऐसे लोगों को भेजे गए हैं जिन्होंने नोटबंदी के बाद बैंकों में 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा की.
इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि इनमे वो लोग भी शामिल हैं जिन्होंने टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने आयकर विभाग को पैसों के बारे में जरूरी जानकारियां मुहैय्या नही करवाई.
इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि ऐसे लोगों से अनेक बार जवाब देने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नही दी.
ईमानदार टैक्स पेयर्स होंगे सम्मानित
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार सीबीडीटी का कहना है कि ईमानदार करदाताओं को सम्मानित किया जाना जाना चाहिए. इनकम टैक्स विभाग ने पाया है कि नोटबंदी के बाद 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा की रकम जमा कराने वाले 18 लाख लोग थे, जिनमें से 12 लाख लोगों की पुष्टि पोर्टल से की गई. यह राशि 2.9 लाख करोड़ रुपये है.
रिपोर्ट के अनुसार 5 लाख लोगों ने टैक्स डिपार्टमेंट की अपील पर कोई जवाब नही दिया. तब जाकर सरकार ने पहले 50 लाख रुपये या इससे ज्यादा मूल्य के पुराने नोट जमा कराने वालों को पकड़ने का का फैसला किया.
First published: 22 January 2018, 16:55 IST