राहतः इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने की मियाद 5 अगस्त तक बढ़ी

शुक्रवार को सरकारी बैंकों की हड़ताल और पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में फैली अशांति के मद्देनजर वित्त मंत्रालय ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की मियाद को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया है. पहले आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी.
जिन लोगों ने अब तक आईटीआर फाइल नहीं किया है उनके लिए यह खुशखबरी ही है. सरकार की ओर से मिली एक सप्ताह से ज्यादा की अवधि का लाभ उठाते हुए अब तसल्ली से इसे फाइल किया जा सकता है.
वित्त मंत्रालय की नई घोषणा के मुताबिक अब देश भर के करदाता आगामी 5 अगस्त तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.
बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए करदाताओं के सामने ऑफलाइन और ऑनलाइन का विकल्प है. शुक्रवार शाम को इनकम टैक्स इंडिया द्वारा किए गए ट्वीट में इस संबंध में जानकारी दी गई. ट्वीट में लिखा, "सीबीडीटी ने इनकम टैक्स रिटर्न करने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया है."
First published: 30 July 2016, 10:30 ISTCBDT extends due date for filing return of income from 31-07-16 to 05-08-16 in case of taxpayers who were liable to file ITR by such date.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 29, 2016