DGCA के आदेश के बाद इंडिगो और गो एयर ने रद्द की अपनी 70 उड़ानें

इंडिगो और गो एयर ने मंगलवार को करीब 70 उड़ानें रद्द कर दीं. इससे पहले दो सप्ताह में तीसरी बार हवाई यात्रा के दौरान विमान का इंजन फेल होने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 11 एयरबस 320नियो विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी थी. इंडिगो ने लगभग 50 उड़ानें रद्द कर दीं, जबकि गो एयर ने 20 उड़ानें रद्द की हैं. एयरलाइंस ने कहा कि प्रभावित यात्रियों को अन्य विमानों में शिफ्ट किया जाएगा लेकिन उनके शेड्यूल में बदलाव किया जायेगा.
नई दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, श्रीनगर, भुवनेश्वर, अमृतसर, श्रीनगर और गुवाहाटी से उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. विमानन नियामक ने यह निर्णय इंडिगो के ए-320 नियो विमान का इंजन आसमान में फेल हो जाने की घटना के कुछ ही घंटे में लिया. दरअसल अहमदाबाद से लखनऊ जा रहा इंडिगो एयरलाइन का ए320 नियोस विमान का दायां इंजन बीच हवा में फेल हो गया था.
Safety is priority. 43 such engines(PW1100) are there worldwide out of which 19 are in India & are being used by Indigo & GoAir. We don't consider these safe, technical analysis is underway & these engines can only be used when we consider it safe: Jayant Sinha,MoS Civil Aviation pic.twitter.com/O7iYPbbkD9
— ANI (@ANI) March 13, 2018
वर्तमान में इंडिगो पर निर्भरता काफी बढ़ गई है. वित्त वर्ष 2018 में इंडिगो ने 24 विमानों को शामिल किया था. इंडिगो की क्षमता में वृद्धि में गिरावट ने घरेलू बाजार हिस्सेदारी दिसंबर, 2017 में 40.4 प्रतिशत के मुकाबले दिसंबर 2013 में 39.4 प्रतिशत पर आ गई है.
इंडिगो रोज़ाना करीब 1,000 उड़ानें संचालित करती है और इसमें लगभग 40 फीसदी घरेलू यात्रियों के लिए है, जबकि गो एयर की बाजार हिस्सेदारी लगभग 10 फीसदी है.
First published: 13 March 2018, 12:21 IST