IndiGo दे रहा सस्ते में टिकट बुक कराने का शानदार मौका, गर्मी की छुट्टियों में करें 999 रुपये में हवाई सफर

गर्मियों की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं ऐसे में हर कोई घूमने का प्लान बनाता है. लेकिन इस बार ट्रेन या बस से घूमने ना जाएं, क्योंकि इंडियो आपको सस्ते किराए में हवाई सफर करने का मौका दे रहा है. दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने समर सेल शुरु की है. ये कंपनी ने ये सेल तीन दिन के लिए निकाली है जिसके तहत मात्र 999 रुपये में हवाई टिकट बुक कर यात्रा की जा सकती है.
बता दें कि इंडिगो के इस ऑफर के तहत आप 14 मई से 16 मई 2019 तक टिकट बुक करा सकते हैं. इस दौरान बुक कराए गए टिकट पर यात्री 29 मई से लेकर के 28 सितंबर के बीच यात्रा कर सकते हैं. इंडिगो के मुख्य कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बोल्टर ने बताया कि सस्ते किराए के अलावा एयरलाइन प्री-पेड एक्सेस बैगेज तथा प्री-पेड एक्सप्रेस चेक-इन सेवा पर 30 फीसदी की छूट दे रही है.
कहां-कहां की कर सकेंगे यात्रा
इंडिगो की इस सेल के दौरान बुक किए गए टिकट पर आप मुंबई-हैदराबाद, दिल्ली-अहमदाबाद, हैदराबाद-दुबई, चैन्नई-कुवैत और बंगलूरू-माले रूट्स पर सफर कर सकेंगे.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत का सिलसिला बरकरार, जानिए आज कितने कम हुए तेल के रेट
First published: 14 May 2019, 23:19 IST