IndiGo दे रहा है मात्र 5,699 में दुबई जाने का मौका, जानिए सारे रूट्स की जानकारी

डिगो ने इंटरनेशनल उड़ानों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत वह 3,299 रुपये में टिकट की पेशकश कर रहा है. चेन्नई-कोलंबो रुट पर इंडिगो उड़ान टिकट की कीमत 3,299 रुपये से शुरू है. अन्य इंडिगो मार्गों पर किराया बॉम्बे-दुबई (5,699 रुपये), दिल्ली-दुबई (6,29 9 रुपये), कोच्चि-पुरुष (3,999 रुपये), कोच्चि-मस्कट (3,899 रुपये), अहमदाबाद-मस्कट (4,299 रुपये), बैंगलोर- कुआलालंपुर (4,999 रुपये), बॉम्बे-मस्कट (5,0 99 रुपये), बैंगलोर-कोलंबो (5,099 रुपये) और दिल्ली-कुआलालंपुर (6,899 रुपये) में उपलब्ध है.
Make the rest of your 2018, the best of your 2018, book your international trip with the years most significant international travel sale having fares as low as ₹3299. Book your travel now! https://t.co/rH7cOrVJqE pic.twitter.com/0xeH6jgpoC
— IndiGo (@IndiGo6E) December 12, 2018
इंडियागो के ऑफर की 5 दिवसीय बुकिंग अवधि बुधवार 12 दिसंबर 2018 को शुरू हुई और 16 दिसंबर 2018 को समाप्त हो जाएगी. इस अवधि के तहत बुक टिकट 27 दिसंबर 2018 से 15 अप्रैल 2019 तक यात्रा के लिए मान्य होंगे. इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर उल्लेख किया है. इंडिगो ने यह भी कहा कि प्रस्ताव अवधि के दौरान सभी चैनलों के माध्यम से उड़ान बुकिंग के लिए नवीनतम 3,299 प्रस्ताव लागू है.
इंडिगो ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "यह प्रस्ताव प्रस्थान की तारीख से कम से कम 15 (पंद्रह) दिन की पेशकश अवधि के दौरान की गई बुकिंग के लिए मान्य है, बशर्ते यात्रा की तारीख 15 अप्रैल, 2019 से बाद में न हो." इंडिगो का 3,299 प्रस्ताव केवल एयरलाइन के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में विभिन्न क्षेत्रों पर गैर-स्टॉप उड़ानों पर मान्य है.
इंडिगो वर्तमान में 63 घरेलू गंतव्यों में 1,200 से अधिक उड़ानें प्रदान करता है, जिसमें 49 घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं. इस बीच इंडिगो अपने घरेलू बेड़े में 200 विमान रखने वाली पहली घरेलू एयरलाइन बन गई है.
ये भी पढ़ें : आपके वोटर आईडी कार्ड से भी लिंक होगा आपका आधार, होंगे ये लाभ
First published: 13 December 2018, 14:19 IST